झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: BJP ने 28 मंडलों में किया जनसंपर्क अभियान का आगाज, सांसद विद्युत वरण महतो भी रहे मौजूद

जमशेदपुर के 28 मंडलों में वरीय भाजपा नेताओं की उपस्थिति में जनसंपर्क अभियान का आगाज किया गया. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और महानगर अध्यक्ष दिनश कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया.

jansampark campaign started in 28 mandals of Jamshedpur
जमशेदपुर के 28 मंडलों में जनसंपर्क अभियान का किया गया आगाज

By

Published : Jun 10, 2020, 9:11 PM IST

जमशेदपुर: केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धि बताने के लिए भाजपा ने देशव्यापी जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया है. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर बुधवार को जमशेदपुर महानगर के 28 मंडलों में वरीय भाजपा नेताओं की उपस्थिति में जनसंपर्क अभियान का आगाज किया गया. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और महानगर अध्यक्ष दिनश कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया.

रामजनम नगर क्षेत्र में सांसद विद्युत महतो ने कार्यकर्ताओं के संग घर-घर जाकर लोगों को नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण हेतु भारत की भूमिका और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियां वाले लिखित पत्र समेत केंद्र सरकार की उपलब्धि वाले पत्रक भेंट किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले एक वर्ष में कई ऐतिहासिक और कड़े फैसले लिए हैं. वर्षों से लंबित मांग को मोदी सरकार ने पूर्ण कर करोड़ों भारतवासी की भावनाओं का सम्मान किया.

ये भी पढ़ें: धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज


एनडीए सरकार की नीतियों के कारण आज प्रत्येक भारतवासी सुरक्षित और खुशहाल महसूस कर रहा है. सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में से एक है. मोदी सरकार ने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया है, जिससे गरीब, किसान, मजदूर,महिलाएं, नौजवान, बुजुर्ग सबके विश्वास को मजबूती मिली है. इस दौरान सांसद विद्युत महतो ने लोगों के बीच फेस मास्क का भी वितरण किया. वहीं, उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समेत 'आरोग्य सेतु ऐप' के इस्तेमाल करने की अपील की. इस अवसर पर चितरंजन वर्मा, मनीष पांडे, के पी सिंह, प्रेम पासवान, पप्पू गुप्ता, गोपाल कुमार, बिश्वजीत सिंह , बिनोद रजक और अन्य उपस्थित थे.


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गौस्वामी ने बिस्टुपुर में चलाया संपर्क अभियान

डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने बिष्टुपुर में पार्टी द्वारा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पत्र को लोगों को देकर डाॅ. गोस्वामी ने लोगों से वैश्विक कोरोना महामारी से बचने हेतु सतर्कता बरतने का आग्रह किया. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के बिरसानगर में भूपेंद्र सिंह, बारीडीह में, संजीव सिंह, सीतारामडेरा में चंद्रशेखर मिश्रा, गोलमुरी में खेमलाल चौधरी, साकची पूर्वी में गुरदेव सिंह राजा, टेल्को में पवन अग्रवाल, बर्मामाइंस में राम बाबू तिवारी की उपस्थित में अभियान का आगाज हुआ. जनसंपर्क अभियान सभी मंडलों के प्रत्येक बूथ पर चलाया जाएगा. इस दौरान दो से तीन कार्यकर्ता के समूह ही जनता से संपर्क करेंगे. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन, क्वॉरेंटाइन सेंटर और सार्वजनिक जगहों पर कार्यकर्ताओं के जाने पर मनाही है. कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और फेस मास्क और सेनेटाइजर उपयोग का निर्देश दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details