झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी में पिछले 40 सालों से मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी - श्री कृष्ण जन्मोत्सव

जमशेदपुर के बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी में बडे़ धूम-धाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस कॉलोनी में पिछले 40 सालों से रेलवे पुलिस के परिवार जन्माष्टमी मनाता आ रहा है. जवानों ने रातभर भजन कीर्तन कर लोगों को झुमाया.

श्री कृष्ण जन्मोत्सव

By

Published : Aug 24, 2019, 4:59 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा स्थित रेलवे कॉलोनी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाई गई. रेलवे सुरक्षा पुलिस के सहयोग से इस कॉलोनी में पिछले 40 सालों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार रात हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रेलवे कॉलोनी स्थित पूजा पंडाल में श्रीकृष्ण के दर्शन किए.

देखें पूरी खबर

बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी में लोगों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा की. उन्हें झूला झुलाया, आरती उतारी. इसके बाद पंडाल में सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रहकर श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और अपनी सुख-समृद्धि के लिए श्रीकृष्ण से कामना की.

ये भी पढ़ें:- JAC में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, 2 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी

रेलवे कॉलोनी में पूजा पर बैठने वाले रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने कि यह परंपरा रेलवे कॉलोनी में पिछले 40 सालों से चली आ रही है. सभी कॉलोनी वासियों और रेलवे पुलिस जवानों के सहयोग से यह पूजा होती आई है. इस पूजा में सिर्फ रेलवे के लोगों से ही सहयोग लिया जाता है. वहीं, शुक्रवार शाम से देर रात तक कॉलोनी में रेलवे के जवानों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके बाद देर रात भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर व्रतियों ने गीत गाकर बाल-गोपाल का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details