जमशेदपुरः स्पेन में आयोजित तीरंदाजी के महिला एकल कैडेट वर्ग में कोमोलिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. कोमोलिका ने आर्चरी यूथ एंड कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. इसी के साथ कोमोलिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कोमोलिका की कोच ने कहा कि उसने झारखंड का नाम रोशन किया है. उसकी इस जीत से कई लड़कियां प्रेरणा लेंगी.
कोमोलिका बारी जमशेदपुर के बिरसानगर की रहने वाली है. मां आंगनबाड़ी सहायिका और पिता एलआईसी के एजेंट हैं. कोमोलिका ने 11 वर्ष की उम्र से ही टाटा आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर से तीरंदाजी प्रशिक्षण शुरू कर दी थी. लौहनगरी की बेटी ने उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. कोमोलिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. फाइनल में जापान की वाका सोदोक को कोमोलिका ने 7-3 से हराया. उनकी कोच बताती हैं कि कोमोलिका छुट्टी के दिन भी कड़ी मेहनत करती थी. लगन और संघर्ष में बाद ही उन्हें यह सफलता मिली है.