जमशेदपुर: पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की ओर से समय-सारिणी घोषित कर दी गई है. इसको लेकर विश्वविद्याल की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा को संपन्न कराने के लिए समिति के तमाम सदस्यों और परीक्षा विभाग को बधाई दी है. इस अवसर पर उन्होंने शोध केंद्रीत संस्थान के लक्ष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की समय-सारिणी घोषित की, टाइम-टेबल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
ऐसी छात्राएं जिन्होंने जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए आवेदन किया था उनकी प्रवेश परीक्षा की तिथि और टाइम-टेबल की घोषणा कर दी गई है. पहली बार वीमेंस यूनिवर्सिटी की ओर से पीएचडी के विभिन्न विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है.
वीमेंस यूनिवर्सिटी रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होंगी छात्राएंः कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता के अनुसार यह यूजीसी के वर्तमान प्रावधानों के अनुरूप यूनिवर्सिटी की पहली पीएचडी प्रवेश परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि वे सभी छात्राएं प्रथम जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट 2023 (जेडब्ल्यूआरईटी) में शामिल हो पाएंगी, जिन्होंने निर्धारित तिथि तक इसके लिए आवेदन किया था.
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षाः25 जून 2023 रविवार को होनेवाली यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. प्रथम पाली सुबह 11 बजे से 12 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 12.45 बजे से 2.15 बजे तक होगी. प्रथम पाली के लिए छात्राओं के लिए पहुंचने का समय सुबह 10 बजे, जबकि द्वितीय पाली के लिए पहुंचने का समय दोपहर 12.15 बजे होगा. बीच में 12 से 12.15 तक 15 मिनट का ब्रेक भी होगा.
20 अप्रैल तक लिया गया था ऑनलाइन आवेदन:मालूम हो कि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वर्तमान नियमावली के अनुसार तय मानकों का अनुपालन करते हुए योग्यताधारी छात्राओं और प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से 20 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. विश्वविद्यालय में अलग-अलग स्नातकोत्तर विभागों राजनीति विज्ञान, उर्दू, वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, गृह विज्ञान, संगीत, उड़िया, के अंतर्गत पीएचडी में पंजीकरण के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.