झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं की हर रोज होगी काउंसलिंग, कैरियर को लेकर दिए जाएंगे कई सुझाव - Daily counseling of girls will be done in Jamshedpur Women College

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान छात्राओं की होगी प्रतिदिन काउंसलिंग होगी. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कैरियर काउंसलिंग की जाएगी. मंगलवार और बृहस्पतिवार को मनोवैज्ञानिक और सामाजिक काउंसिलिंग की जाएगी.

jamshedpur womens college
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज

By

Published : Jun 28, 2020, 6:44 PM IST

जमशेदपुर: जिले में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज ने महामारी के दौर में अपनी छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य और कैरियर संबंधी चिंताओं को देखते हुए उनकी लगातार काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है. प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. शुक्ला महांती ने बताया कि महामारी के इस दौर में चुनौतियां कैरियर से लेकर मानसिक स्तर तक सामने आ रही हैं. इसने आम जनमानस को व्यापक तौर पर प्रभावित किया है, इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि वह अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं और आने वाले समय में कैरियर को लेकर पैदा हो रहे असमंजस के बीच सही मार्गदर्शन दे सकें. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज ने निर्णय लिया है हर सोमवार से शुक्रवार अपराह्न 3:00 से 4:00 तक अपनी छात्राओं की काउंसलिंग करेगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में रविवार को कोरोना ने ली 13वीं जान, अब तक राज्य में मिले 2360 मरीज

काउंसलिंग के दौरान उनको मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने के लिए हर जरूरी निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही साथ अगर उन्हें अपने कैरियर को लेकर कोई चिंता है उसका भी समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने जोड़ा कि व्यक्तिगत मानसिक तनाव के चलते कहीं न कहीं सामाजिक गतिविधियों पर भी नकारात्मक असर पड़ता है. एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोगी हो सकता है. हम इस पूरे संदर्भ को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और महाविद्यालय अपने सामाजिक दायित्व के रूप में इस प्रकरण को मानता है. गूगल मीट ऐप्लीकेशन के माध्यम से लाईव काउंसिलिंग में शामिल हो सकती हैं. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कैरियर काउंसलिंग की जाएगी. मंगलवार और बृहस्पतिवार को मनोवैज्ञानिक और सामाजिक काउंसिलिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details