झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: लॉकडाउन से अब तक पुलिस ने वसूला एक करोड़ से ज्यादा फाइन, अभी-भी काट रही चालान - यातायात पुलिस ने वसूला फाइन

जमशेदपुर जिले में लाॅकडाउन से लेकर अभी तक जिला पुलिस फाइन के रूप में एक करोड़ से ज्यादा रुपए वसूल चुकी है. साकची, जुगसलाई यातायात पुलिस, मानगो और गोलमुरी यातायात पुलिस अभी तक चालान काट रही है. बता दें कि जिले की ट्राफिक पुलिस ने अभियान चलाते हुए अब तक 1,19,08,550 रुपए की वसूली की है.

jamshedpur traffic police
जिला पुलिस ने वसूला एक करोड़ से ज्यादा फाइन

By

Published : Aug 20, 2020, 3:19 PM IST

जमशेदपुर:भले ही लाॅकडाउन रहा हो लेकिन जिला पुलिस ट्राफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने से नहीं चुकी है. लाॅकडाउन से लेकर अभी तक जिला के ट्राफिक पुलिस की तरफ से चलाए गए अभियान में मिले आकड़ों के अनुसार 1,19,08,550 रुपए की वसूली हुई है, जिसमें करीब 13,244 वाहनों को पकड़ा गया है.

वैसे यह फाइन बिना हेलमेट से लेकर ट्राफिक नियमों को तोड़ने वालों से वसूला गया है. यही नहीं वैसे कार चालकों को जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहना है उस पर भी कार्रवाई की गई. वैसे हाल ही के दिनों में मास्क नहीं पहनने वालों के साथ बाइक में दो लोगों को बैठाने और कार में भी नियम से ज्यादा बैठाने वालों से फाइन वसूला गया है.

जिला पुलिस ने वसूला एक करोड़ से ज्यादा फाइन
साकची यातायात और जूगसलाई यातायात पुलिसबीते 18 अगस्त को साकची यातायात थाना ने बिना हेलमेट के 22 लोगों को पकड़ा, बिना मास्क के 11 और वाहनों मे यात्रा संबंधित उल्लंघन के मामले में 4 सहित कुल 39 लोगों का चालान काटा है, जिससे 30,500 रुपये की वसूलती हुई. उसी तरह बिष्टूपूर यातायात थाना क्षेत्र में बिना मास्क के 18 और वाहनों मे यात्रा संबंधित उल्लंघन के मामले में 25 सहित कुल 43 लोगों का चालान काटा, जिससे 21,500 रुपये की वसूली हुई है. जुगसलाई यातायात पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट के 3 लोगों को पकड़ा, बिना मास्क के 11 और वाहनों मे यात्रा संबंधित उल्लंघन के मामले में 20 सहित कुल 70 लोगों का चालान काटा, जिससे 37,000 रुपए की वसूली हुई.


इसे भी पढे़ं-सुशांत सिंह राजपूत का केस को CBI को सौंपे जाने से खुश हैं सरयू राय, कहा-उम्मीद है जल्द मिलेगा न्याय


मानगो यातायात और गोलमुरी यातायात पुलिस
मानगो यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के 5 लोगों को पकड़ा, बिना मास्क के 7 और वाहनों मे यात्रा संबंधित उल्लंघन के मामले में 4 सहित कुल 21 लोगों का चालान काटा, जिससे 15,500 रुपए की वसूली हुई. गोलमुरी यातायात पुलिस बिना हेलमेट के 25 लोगों को पकड़ा, बिना मास्क के 10 और वाहनों मे यात्रा संबंधित उल्लंघन के मामले में 7 सहित कुल 43 लोगों का चालान काटा, जिससे 38,500 रुपये की वसूली हुई. इस प्रकार पूर्वी सिंहभूम जिले के पांचों यातायात थाना ने मिलकर 1,43000 रुपए जुर्माना राशि वसूला गया है.


अभियान जारी रहेगा
इस सबंध सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जारी रहेगा और सभी चेकपोस्ट पर इसके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियम के लिए अलग-अलग फाइन लिए जाते है. हेलमेट नहीं पहनने वालों को एक हजार और मास्क नहीं पहनने वालों को पांच सौ रुपए फाइन का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details