जमशेदपुरः शहर के जुगसलाई रेलवे फाटक के पास घनी आबादी के बीच पुराने टायर गोदाम में आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ियां वहां पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है.
ये भी पढ़ेंःअचानक धू धूकर जल उठा आशियाना, घर में लगी भयंकर आग में सबकुछ जलकर हुआ राख
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक गोल चक्कर के पास पुराने टायर गोदाम में आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि सुबह टायर गोदाम के अंदर से धुआं निकलते देख लोगों टायर गोदाम के मालिक को इसकी जानकारी दी गई. देखते ही देखते गोदाम से आग की लपटें निकलने लगी. पुराना टायर गोदाम में ज्यादा टायर रखे होने के कारण आग फैलती गई और एक विकराल रूप ले लिया. वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
आपको बता दें कि यह क्षेत्र पूरी घनी आबादी वाला है. पुराने टायर गोदाम के पास ही रेल लाइन है और नया रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया गया है. इधर सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां वहां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. इस क्षेत्र में पूर्व में भी इस तरह की घटना घट चुकी है. आज की इस घटना से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. गोदाम मालिक मोहम्मद जावेद ने बताया कि लगभग 60 हजार का नुकसान हुआ है. किसी शरारती तत्व द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. वही पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.