जमशेदपुरःटाटा स्टील में कार्यरत महिला अधिकारी व कर्मचारियों को अब सभी तरह का काम दिया जाएगा. अभी जहां सिर्फ पुरुष अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं वहां भी महिलाएं काम करेंगी. इसका उद्देश्य लैंगिक सामनता लाना और यूनियन के लिए एक बैंच मार्क स्थापित करना है.
गुरुवार को बतौरी वीपी एचआरएम अत्रेयी सरकार पहली बार टाटा वर्कर्स यूनियन में परिचायत्मक दौरा पर आई हुई थी जहां यूनियन पदाधिकारियों से बातचीत में यह बातें कहीं. अत्रेयी सरकार ने यूनियन पदाधिकारियों को बताया कि इस बेंचमार्क के लिए कंपनी में महिला अधिकारी और महिला कर्मचारियों की बहाली होगी.
बहालियों के जरिए महिलाओं की संख्या को कंपनी बढ़ाएगी. इस दौरान यूनियन के यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश कुमार सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद कुमार पांडेय समेत यूनिनय अन्य पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.