झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः टाटा स्टील में महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा, सभी विभागों में होगी तैनाती - जमशेदपुर टाटा स्टील की खबरें

जमशेदपुर टाटा स्टील महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां उन विभागों में महिला अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा जहां अभी तक सिर्फ पुरुष अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं.

टाटा स्टील
टाटा स्टील

By

Published : Nov 13, 2020, 7:19 AM IST

जमशेदपुरःटाटा स्टील में कार्यरत महिला अधिकारी व कर्मचारियों को अब सभी तरह का काम दिया जाएगा. अभी जहां सिर्फ पुरुष अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं वहां भी महिलाएं काम करेंगी. इसका उद्देश्य लैंगिक सामनता लाना और यूनियन के लिए एक बैंच मार्क स्थापित करना है.

गुरुवार को बतौरी वीपी एचआरएम अत्रेयी सरकार पहली बार टाटा वर्कर्स यूनियन में परिचायत्मक दौरा पर आई हुई थी जहां यूनियन पदाधिकारियों से बातचीत में यह बातें कहीं. अत्रेयी सरकार ने यूनियन पदाधिकारियों को बताया कि इस बेंचमार्क के लिए कंपनी में महिला अधिकारी और महिला कर्मचारियों की बहाली होगी.

बहालियों के जरिए महिलाओं की संख्या को कंपनी बढ़ाएगी. इस दौरान यूनियन के यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश कुमार सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद कुमार पांडेय समेत यूनिनय अन्य पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.

अत्रेयी सरकार ने सबसे पहले यूनियन आकर सबका अभिवादन स्वीकार किया फिर टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष स्व. वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

यह भी पढ़ेंःसीएम की अपील, वर्तमान हालात को ध्यान में रखकर मनाएं त्यौहार

इसके बाद यूनियन के मीटिंग कक्ष में सारे पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस परिचायत्मक मीटिंग में डेजिनेटेड वीपी एचआरएम अत्रेयी सरकार ने अपना परिचय दिया. फिर आने वाले समय में होने वाले बदलाव के बारे में यूनियन पदाधिकारियों से कहा कि उनकी प्रायोरिटी लैंगिक समानता लाने के साथ कंपनी में काम करना युवा युवतियों का सपना हो. इसके लिए लैंगिक तौर पर कंपनी में समानता लाई जाए इसके लिए महिलाओं की बहाली और उनके पदस्थापन में प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details