जमशेदपुर:शहर के मानगो गुरुद्वारा (Mango Gurdwara) बस्ती निवासी सरदार दयाल सिंह के बेटे तरनजीत सिंह (Taranjit Singh) उर्फ सैमी (28 वर्ष) की फिलीपींस की राजधानी मनीला में दो अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. बताया जाता है, कि गोली लगने के बाद तरनजीत सिंह के साथ रह रहे उसके मामा सरदार कुलदीप सिंह उसे मनीला अस्पताल (Manila Hospital) ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलने के बाद परिवार में मातम है.
इसे भी पढे़ं: जानिए आखिर किसने और क्यों कहा कि अपराध खत्म नहीं हो सकता
जानकारी के अनुसार तरनजीत सिंह झारखंड सिख विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष और जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू का भांजा है. तरनजीत का फिलीपींस के मनीला में रेस्टोरेंट है.
तरनजीत फिलीपींस में चलाता था रेस्टोरेंट
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि तरनजीत सिंह अपने रेस्टोरेंट में बैठा था, इसी बीच उसके आइसक्रीम पार्लर में दो युवक आए और आइसक्रीम की मांग की. आइसक्रीम दिखाने जैसे ही तरनजीत पहुंचे, तभी अपराधियों ने पिस्तौल निकाल ली, जिसके बाद तरनजीत वहां से भागा, लेकिन अपराधियों ने उसका पीछा कर उसके सर से सटाकर दो गोली और सीने में दो गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही तरनजीत के मामा मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढे़ं: बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ता ने खुद को मारी गोली, जानिए वजह
सिख संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की अपील
जमशेदपुर के सिख संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भारत सरकार से संपर्क कर तरनजीत के पार्थिव देह को जमशेदपुर लाने की अपील की है.