झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बिना पास के निकलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, जिला प्रशासन की कड़ी चेतावनी - Action will be taken against those who roam the streets

जमशेदपुर में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशसान ने कई कड़े कदम उठाए है. बेवजह घर से बाहर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होगी.

Action will be taken against those who roam the streets in jamshedpur
जिला प्रशासन की चेतावनी

By

Published : Apr 16, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 12:23 PM IST

जमशेदपुरःकोरोना वायरस के संक्र॔मण को रोकने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने लाॅकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. वहीं लाॅकडाउन को सख्ती से पालन को लेकर जिले के उपायुक्त ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं दडाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. डीसी ने लॉकडाउन को और सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य यह निर्देश दिया है कि लोग जरूरत का सामान अपने सेक्टर से ही खरीद पाएंगे.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने अंतर जिला सीमा पर स्थित चेक नाका पर कड़ाई से चेकिंग करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है. उपायुक्त ने अंतर जिला सीमा से खाद्य पदार्थों एवं आवश्यक सामग्री से संबंधित गाड़ियों की जांच के पश्चात शहर में प्रवेश करने दिया जाए, यदि कोई गाड़ी में 2 से अधिक व्यक्ति हो तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन
उन्होंने जमशेदपुर के लोगों से अपील की है कि अपने घरों से न निकलें क्योंकि जिला प्रशासन ने उनकी सुविधा को देखते हुए खाद्य सामग्री सब्जी दवा आदि होम डिलिवरी की सुविधा शुरू कराई है. उन्होंने कहा है कि घर से किसी काम से निकलते हैं तो जरूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि बिना पास के या बिना काम के कोई भी लोग सड़क पर दिखेंगे तो जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन कानून संगत दंडात्मक कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Apr 16, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details