झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Navratri 2023: सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में बना छत्रपति शिवाजी का पैलेस, महल से नहीं हट रही श्रद्धालुओं की नजरें - सिदगोड़ा में बना छत्रपति शिवाजी का पैलेस

जमशेदपुर में कई दर्शनीय दुर्गा पूजा पंडाल बने हैं. उनमें से एक सिदगोड़ा सिनेमा मैदान का पंडाल है. इस बार यहां छत्रपति शिवाजी का पैलेस बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. Jamshedpur Sidgora Cinema Ground puja pandal

Sidhgora Cinema Ground Puja Pandal
सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में बना छत्रपति शिवाजी का पैलेस

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 12:06 PM IST

सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में बना छत्रपति शिवाजी का पैलेस

जमशेदपुर:शहर में दुर्गा पूजा का उल्लास चरम पर है. श्रद्धलुओं को एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल देखने को मिल रहे हैं. इस बार सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में छत्रपति शिवाजी महाराज का पैलेस बनाया गया है, जिसे भक्त खूब पसंद किया जा रहा है. न्यू सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी ने लगभग पंद्रह लाख की लागत से इस पंडाल का निर्माण करवाया है.

ये भी पढ़ें:Navratri 2023: जमशेदपुर में काशीडीह का दुर्गा पूजा पंडाल दे रहा प्रकृति संरक्षण का संदेश, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने क्या कहा: कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि बंगाल के कारीगरों ने महीनों मेहनत कर इस भव्य पंडाल का निर्माण किया है. पंडाल के अंदर जाने से नहीं लगता कि ये कपड़े का पंडाल है. इसकी कारीगरी वास्तविक होने का अहसास दिलाता है. जिस प्रकार की नक्काशी दिखती है, उसे देखकर समझा जा सकता है कि कारीगरों ने कितनी मेहनत और लगन से इसे तैयार किया है. अध्यक्ष ने बताया कि पंडाल 85 फीट ऊंचा है. जिसमें बेहद खूबसूरत झूमर लगाए गए हैं. खूबसूरती के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है. जिसे देखना अपने आप में अनूठा अनुभव है.

श्रद्धालुओं ने क्या कहा:श्रद्धालु पुष्पम प्रिया ने बताया कि वो हर साल सिनेमा मैदान का पंडाल देखने जरूर आती हैं. इस बार शिवाजी महाराज का पैलेस का रूप लिए पंडाल को देखना बहुत दिलचस्प है. वहीं यूपी से आईं लक्ष्मी भी पंडाल के डिजाइन देखकर काफी उत्साहित दिखीं. पंडाल प्रांगण में मौजूद शिवाजी की मूर्ति खास तौर पर सबका ध्यान आकृष्ट कर रही है.

बच्चे मेले का उठाते हैं भरपूर आनंद:सिदगोड़ा सिनेमा मैदान का क्षेत्रफल काफी बड़ा है. यही वजह है कि यहां सिर्फ पंडाल नहीं होता बल्कि मेला भी लगता है. जिसमें तरह-तरह के झूले और खाने-पीने की चीजें होती हैं. यही वजह है कि बच्चे यहां आकर मेले का भरपूर आनंद उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details