जमशेदपुरःकोरोना वायरस के संक्र॔मण को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने 21 दिनों के लाॅकडाउन की घोषणा की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल को रात के नौ बजे नौ मिनट तक घरों के बत्तियों को बुझा कर घरों के बालकानी में दिया, मोमबत्ती और मोबाईल फ्लैश लाईट जलाने की अपील की है.
प्रधानमंत्री के अपील पर जमशेदपुर के लोगों की राय - Jamshedpur
ईटीवी भारत ने प्रधानमंत्री के अपील पर जमशेदपुर के लोगों की राय ली, जमशेदपुर वासियों ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है, साथ ही साथ प्रधानमंत्री के कार्यो को भी सराहा है.
शहर
व्यापक स्तर पर की गयी है तैयारी
इसको लेकर जमशेदपुर वासियों ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है. इस सबंध मे ईटीवी भारत ने शहर के अलग अलग स्थानो मे जाकर लोगो से राय ली है. जिस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री के कार्यो को सराहा और कहा कि वे लोग प्रधानमंत्री के अपील को मानते हुए अपने घरों के आगे दिया,मोमबत्ती और मोबाईल फ्लैश जरूर जलाएंगे और इसको पूर्ण समर्थन देंगे.