जमशेदपुर: मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर बीजेपी विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी. अभियान 30 मई से 30 जून तक चलेगी. इसके जरिये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर उनसे संपर्क करेगी. इस दौरान वे मोदी सरकार की उपलब्धियां और कार्यों से जनता को परिचित कराएंगे. इसी को लेकर जमशेदपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया.इसका आयोजन बिस्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में किया गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो जैसे नेता शामिल हुए.
Jamshedpur Politics: नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी चलाएगी विशेष जनसंपर्क अभियान, एकदिवसीय कार्यशाला में बनी ये रूपरेखा - BJP special Public Relation compaign
मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर बीजेपी देश भर के लोगों से उनके घर जाकर मिलेगी. इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों से लोगों को परिचित कराएगी.
पीएम करेंगे 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद:पीएम मोदी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से वीसी से माध्यम से बात करेंगे. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर 10 लाख बूथ कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिससे प्रधानमंत्री सीधी बात करेंगे. कार्यशाला में कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई. पावर प्वाइंट के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं और सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया.
यहां भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेगी. इसे लेकर जनसंपर्क अभियान पूरे झारखंड में चलाया जाएगा. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने को कहा गया. उन्होंने कहा कि सभी ईमानदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दे. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को केंद्र सरकार की सफलता के साथ-साथ हेमंत सरकार की विफलता से भी परिचित कराने को कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जिस वादे के साथ सरकार में आई थी, उसे पूरा नहीं किया गया है. राज्य की जनता छला हुआ महसूस कर रही है. युवा सड़क पर आ गए हैं. नियोजन नीति का लगातार विरोध हो रहा है.