जमशेदपुरःपरसुडीह थाना क्षेत्र में पुजारी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने बुधवार को सुलझा ली है. इस संबंध में परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया है कि प्रेमी पंडित अपनी प्रेमिका को डराने के लिए आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था. पुलिस के अनुसार जैसे ही पंडित गले में फंदा डाल कर चौकी पर खड़ा हुआ, प्रेमिका ने चौकी ढकेल कर उसकी धमकी को सच कर दिया. इसी दौरान पंडित की मौत हो गई.
Murder In Jamsedpur: प्रेमी पंडित ने आत्महत्या की दी धमकी, प्रेमिका ने उसे सच कर दिया, जानें क्या है मामला - वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी
जमशेदपुर पुलिस ने सुबोध पांडेय हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी दी है. क्यों की गई थी सुबोध की हत्या जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
ये भी पढे़ं-Murder In Jamshedpur: बाइक सवार दो अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
छह मार्च को जमशेदपुर के बारीगुड़ा इलाके से बरामद हुआ था शवःदरअसल, जमशेदपुर के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीगुड़ा इलाके में किराए के मकान से पुलिस ने 45 वर्षीय सुबोध पांडे नामक पुजारी का शव बरामद किया था. इस मामले में मृतक सुबोध की प्रेमिका शारदा तिवारी नामक महिला पर मृतक सुबोध के बेटे ने हत्या करने का आरोप लगाया था. घटना के बाद महिला फरार हो गई थी. छह मार्च को यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया था.
सुबोध अपनी प्रेमिका के साथ लिवइन में रहता थाः बताया जाता है कि बिरसानगर निवासी 45 वर्षीय सुबोध पांडेय नामक पुजारी का शारदा तिवारी नामक महिला से प्रेम संबंध था. दोनों परसुडीह के बारिगोडा में एक किराए के मकान में खुद को पति-पत्नी बताकर लिवइन में रहते थे. जबकि दोनों शादीशुदा थे. इस घटना के अनुसंधान के दौरान पुलिस महिला को गिरफ्तार कर थाना ले आई. जहां महिला ने उसके प्रेमी सुबोध के बेटे और भतीजा पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद महिला ने सच्चाई बतायी.
पैसे की मांग करने पर आत्महत्या की धमकी दे रहा था सुबोधः मामले का खुलासा करते हुए परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि सुबोध और शारदा के बीच प्रेम प्रसंग था. बारिगोडा मकान में सुबोध प्रतिदिन रात के वक्त पहुंचता था और सुबह चला जाता था. महिला ने बताया कि शुरुआती दौर में सुबोध उसे पैसे दिया करता था, लेकिन बाद में उसने महिला का जेवर बेचवाकर उसके पैसे ले लिए थे. इसके अलावा वो महिला से आये दिन पैसे मांगता था. प्रतिदिन वह शराब भी पीता था. इधर, कुछ दिनों से महिला सुबोध से अपने पैसे की मांग कर रही थी. जिससे सुबोध नाराज चल रहा था. महिला ने बताया कि सुबोध उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी देता था.
सुबोध के रवैये से आहत प्रेमिका उससे पीछा छुड़ाना चाहती थीःथाना प्रभारी ने बताया कि दो मार्च की रात सुबोध शराब पीकर महिला के घर पहुंचा था. जब महिला ने अपने पैसे की मांग की तो फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. इसी दौरान सुबोध महिला के दुपट्टे को अपने गले मे बांध चौकी पर खड़ा होकर ऊपर हुक में दुपट्टा का दूसरा छोर बांध दिया और महिला को डराने लगा. महिला ने बताया है कि वो भी सुबोध के रवैये से आहत थी और उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी. मौके को देख महिला शारदा ने सुबोध को धक्का मार कर चौकी को धकेल दिया. जिससे सुबोध खुद को नहीं बचा पाया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई. मकान के बाहर सुबोध की मोटरसाइकिल लगी हुई थी. जब सुबोध का बेटा खोजबीन के दौरान वहां पहुंचा, तब मामला सामने आया था. इस मामले में महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.