जमशेदपुर: शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर जिला पुलिस एंटी क्राइम अभियान चला रही है. शहर के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस सभी वाहनों के कागजात के साथ वाहन चालक की पहचान कर रही है. इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा.
एंटी क्राइम अभियान में जिला के एसएसपी सिटी एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर वाहनों की जांच करते नजर आए. पिछले दिनों शहर में गैंगवार की घटना के अलावा आर्म्स सप्लाई करने वालों के पास से भारी संख्या में आर्म्स बरामद किए जाने के बाद कोल्हान डीआईजी ने अपराधियों की पहचान कर पकड़ने के लिए एंटी क्राइम चलाने का निर्देश दिया है.