झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर पुलिस को मिली सफलता: 24 घंटे के भीतर दो छिनतई के मामले का किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार (Jamshedpur police arrested two criminals) है, जो पिछले दिनों छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुस्लिम लाइब्रेरी और महिंद्र शोरूम के पास दो महिलाओं से मोबाइल और पर्स छीन लिया था.

Jamshedpur police arrested two criminals
24 घंटे के भीतर दो छिनतई के मामले का किया खुलासा

By

Published : Dec 16, 2022, 7:17 AM IST

जमशेदपुरः बिष्टुपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो छिनतई के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने छिनतई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Jamshedpur police arrested two criminals) किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के पर्स, मोबाइल और बाईक बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार

डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया मुस्लिम लाइब्रेरी और महिंद्रा शोरूम के पास अपराधियों ने दो अलग-अलग माहिलाओं के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. छिनतई की घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मनीष प्रसाद सिंह और लिंकन उर्फ बन्नी है. उन्होंने कहा कि दोनों अपराधियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार भी किया है.

बता दें कि बुधवार को अपराधियों ने राह चलती महिलाओं से बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम लाइब्रेरी और महिंद्रा शोरूम के पास से पर्स और मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और दोनों अपराधियों को लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details