झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में हुए अमरनाथ सिंह हत्याकांड का जमशेदपुर पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार - Jharkhand news

जमशेदपुर पुलिस ने अमरनाथ सिंह के हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया है. दोनों को फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Jamshedpur police arrested two accused
Jamshedpur police arrested two accused

By

Published : Jul 31, 2023, 10:47 PM IST

जमशेदपुर:दुमका के बासुकीनाथ में अमरनाथ सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या मामले में जमशेदपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि यात्री बस में छापामारी कर दोनों अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:अमरनाथ सिंह हत्याकांडः गैंगवार में कांवरिया को मारी गोली- डीआईजी दुमका

जमशेदपुर पुलिस ने बासुकीनाथ की यात्रा के दौरान अमरनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी मानगो उलीडीह के रहने वाले हैं. उनका नाम दीपक चौधरी और अभिषेक सिंह है. पुलिस ने इनके पास से 6 जिंदा कारतूस और एक देसी पिस्तौल बरामद किया है. कुछ दिन पूर्व जमशेदपुर के मानगो के रहने वाले अमरनाथ सिंह की दुमका में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अमरनाथ सिंह का आपराधिक इतिहास रहा हैं.

इधर, गिरफ्तार दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी के खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास और लूटपाट के अलावा आर्म्स एक्ट का मुकदमा दायर है. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी हथियार और गोली के साथ जमशेदपुर से कोलकाता जा रहे हैं. एमजीएम थाना प्रभारी राजू द्वारा एक छापामारी दल के साथ कोलकाता जाने वाली साई नाम के यात्री बस को रोक कर जांच पड़ताल की गई. जिसमें पाया गया कि बस में सवार दो यात्री पुलिस बल को देखकर संदिग्ध अवस्था में हलचल करने लगे. इसके बाद दोनों का नाम पूछने के बाद तलाशी ली गयी. इस दौरान टेका चौधरी के पास से एक पिस्तौल और तीन गोली जबकि अभिषेक के पास से तीन गोली बरामद की गई.

पकड़े गए दोनों युवकों ने बासुकीनाथ धाम दुमका में अमरनाथ सिंह की हत्या करने की बात स्वीकार की. इसके बाद अमरनाथ सिंह हत्याकांड का वांछित अभियुक्त होने और अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने उन दोनों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details