जमशेदपुरः मानगो पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी मानगो के अर्द्धनिर्मित फ्लैट से की गई है. इस दौरान उनके पास से एक देसी लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया है.
जमशेदपुर पुलिस को मिली सफलता, अपराध की योजना बनाते हथियार समेत तीन बदमाश गिरफ्तार - जमशेदपुर न्यूज
जमशेदपुर में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अपराध की योजना बना रहे थे.
इस सबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो के केला बगान के पास अर्द्धनिर्मित मकान में चौथे तल्ले में कुछ असमाजिक तत्व रह रहे हैं. उनके द्रारा सड़क पर हथियार के बल पर छिनतई के साथ-साथ चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है. उसी सूचना के आधार पर सिटी एसपी के दिशा-निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाई गई. टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उस जगह में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. उनके पास से देसी पिस्टल, 6 जिंदा गोली, दो मोबाइल बरामद किया गया है.
सरकारी जमीन को बेचने के आरोपी घर में इश्तेहार लगायाःआजाद नगर में सरकारी जमीन बेचने के मामले में आरोपी रागिब खान के घर पर पुलिस ने इश्तेहार लगाया.आजाद नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा विधिवत रूप से स्थानीय लोगों के उपस्थिति में डुगडुगी बजा कर उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया. इस मामले में जमशेदपुर कोर्ट ने इश्तेहार चस्पा करने के आदेश दिया था. पुलिस ने उसी आदेश का पालन किया. आजाद नगर थाना में धोखाधड़ी का यह मामला कांड संख्या 100/20 के तहत दर्ज है. जिसमें प्राथमिक अभ्युक्त रागिब खान के द्वारा सरकारी जमीन को वादिनी रुकसाना परवीन पिता मोहम्मद मुजबिर रहमान पता- जाकिर नगर थाना- आजाद नगर को जलसाजी और धोखाधड़ी कर बेचने का आरोप लगा है.