झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime in Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने ओडिशा से तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, दहशत फैलाने को लेकर की थी फायरिंग - Jamshedpur news

जमशेदपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है. तीनों गिरफ्तार अपराधी जमशेदपुर जिले के रहने वाला है. लेकिन फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद ओडिशा में छिपा हुआ था.

Jamshedpur police
जमशेदपुर पुलिस ने ओडिशा से तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2023, 2:24 PM IST

जानकारी देते सिटी एसपी

जमशेदपुरः बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में पिछले साल 18 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को जमशेदपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए ओडिशा से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दो गुट के बीच विवाद चल रहा था. एक गुट ने दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, ताकि वर्चस्व कायम रहे.

यह भी पढ़ेंःFiring in Jamshedpur: जुआ खेलने से किया था मना, घर में घुसकर युवक को मारी गोली

सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ओडिशा भाग गया था. पुलिस की जांच में अपराधियों का लोकेशन पता किया गया. इसके बाद ओडिशा के जार्जपुर से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि रेलवे साइडिंग में फायरिंग की गई थी. दहशत फैलाने की मकसद से फायरिंग की गई थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

बता दें कि 18 दिसंबर को वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई थी, जिसमें भोला पांडेय नामक व्यक्ति को एक गोली लगी थी. इससे भोला गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी के रहने वाला अजीत गुप्ता व पवन मंडल और बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के रहने वाला आयुश दास उर्फ रंजन दास को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों घटना को अंजाम देकर ओडिशा में छिपा था.

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी ओडिशा के जार्जपुर जिले के गांव में ठहरा हुअ था. उन्होंने कहा कि पुलिस को अनुसंधान के दौरान मोबाइल लोकेशन ओडिशा मिला. इसके बाद गुप्त सूचना मिली. इसके आधार पर छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details