जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले की जमशेदपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर अलग-अलग मामलों में कुछ छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र, जुगसलाई, मानगो उलीडीह ओपी क्षेत्र और बर्मा माइंस थाना क्षेत्र से हुई है.
ये भी पढ़ें-Jamshedpur Crime News: NH-33 ट्रक चालक से छिनतई मामले में सफलता, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार:पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा पुलिस ने शादी की नीयत के नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोपी भागवत मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी जामबनी बस स्टैंड से की गई है. आरोपी भागवत मरांडी ओडिशा के मयूरभंज जिला के थानाबारीपदा के शंखाबगा का निवासी है. आरोपी नाबालिग लड़की को लेकर ओडिशा भागने की फिराक में था. नाबालिग लड़की के परिजनों के बयान पर पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जुगसलाई पुलिस ने 71 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को दबोचा: जुगसलाई पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में गोविंदपुर के रहनेवाले हिमांशु सिंह और राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से कुल 71 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार: मानगो उलीडीह ओपी थाना कांड संख्या–275/21 दिनांक 09/09/2021 धारा 366 (ए) भादवि और 8 पास्को एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त अजय कुमार उर्फ अजय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अजय मूल रूप से बिहार का रहने वाला है.
कंपनी क्वार्टर का गेट तोड़ते दो गिरफ्तार: बर्मा माइंस थाना में पदस्थापित एएसआई संजय कुमार यादव और आरक्षी 662 रियासत हुसैन ने रात्रि गश्ती के दौरान बर्मा माइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिका रोड में स्थित टाटा कंपनी के खाली पड़े क्वार्टरों के गेट तोड़ने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में सिदो कान्हू बस्ती बर्मामाइंस निवासी करण साहू उर्फ तातु और सुमित साहू है. दोनों के पास से पुलिस ने ग्रिल गेट से तोड़ कर निकाले गए लोहा के तीन पीस जब्त किया है. इस संबंध में बर्मामाइंस थाना कांड संख्या 26 / 23 दिनांक 8/5/ 2023 धारा 379/411 भादवि दर्ज कर उक्त दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.