जमशेदपुरः शहर में बड़े पैमाने पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इसी क्रम में एकबार फिर पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 17 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है.
जमशेदपुर पुलिस को मिली सफलता, ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार - जमशेदपुर क्राइम न्यूज
जमशेदपुर पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.
पूर्वी सिंहभूम जिला के एसएसपी तमिल वाणन के निर्देश पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में नशें के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. उसी क्रम में सीतारामडेरा पुलिस ने ब्राउन सुगर खरीद बिक्री करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने17 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है. इस सबंध में बताया जाता है कि सीतारामडेरा पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में सुखराम मुंडा नामक युवक के द्वारा नशीला पदार्थ की खरीद बिक्री जाती है.
उसी आलोक में सिटी एसपी के निर्देश में एक टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाय गया. वहां पर सुखऱाम मुंडा को 17 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 84/2022 दिनांक 03/05/2022 धारा 17a/21a/22a/29 NDPS एक्ट 1985 सुखराम मुंडा एवं अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उपरोक्त अभियुक्त सुखराम मुंडा को जेल भेज दिया गया है.