जमशेदपुर: पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाके में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 9 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोरों की निशानदेही पर चोरी के 6 मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं.
Jamshedpur News: चोरों पर कसा पुलिस का शिकंजा, चोरी के छह वाहन के साथ 9 शातिर चोर गिरफ्तार - ranchi news
जमशेदपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 9 चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने छह मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
जमशेदपुर पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाके में दो पहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 9 शातिर चोर को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिर चोरों में अमित मुंडा, सागर कालिंदी, वासुदेव बेहरा, रवि महानंद, अमित लोहरा, रोहित कुमार, गुरमीत के अलावा चाईबासा जिला का रहने वाला पंकज शर्मा शामिल है.
चोरी कर चोर गांव में कम कीमत पर बेच देते थे बाइक: मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि अप्रैल महीने में गोलमुरी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई थी. इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्र में भी दो पहिया वाहन चोरी की घटना लगातार सामने आ रही थी. इसी को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था. टीम को जांच के दौरान पता चला कि शहर के चोरों द्वारा दो पहिया वाहन की चोरी कर उसे शहर से सटे ग्रामीण इलाके में कम कीमत पर बेच दिया जाता है.
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि ग्रामीण इलाके में चोरी के वाहन खरीदने वाला एक गिरोह भी शामिल है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर और चाईबासा में छापेमारी कर कुल 9 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से इनकी निशानदेही पर चोरी के 6 मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं.