जमशेदपुरः जमशेदपुर पुलिस ने एनएच पर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों के निशाने पर पश्चिमी सिंहभूम डीसी, फेक व्हाट्सअप आईडी बनाकर लोगों से मांगे जा रहे पैसे
दरअसल, जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में आए दिन वारदात हो रहीं हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस इन दिनों टीम बनाकर छापेमारी कर रही है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एनएच 33 पर तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों सुमित कुमार, रिशु कुमार और बबलू मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया.
मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी विजय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी शातिर हैं. पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि इनके द्वारा 13 अप्रैल 2022 को आपसी रंजिश में मानगो स्थित पम्मी ज्वैलर्स के मालिक अनिल वर्मा पर फायरिंग की गई थी. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के सम्पर्क में और कौन कौन लोग हैं. उसका पता लगाया जा रहा है.
एनएच 33 में बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी सिटी एसपी ने बताया कि फिलहाल तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर पुलिस को सूचना दें, उनका नाम पता गुप्त रखा जाएगा.