झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, लाखों की जालसाजी कर 2 सालों से फरार अपराधी को किया गिरफ्तार - जमशेदपुर में बैंक घोटाला

जमशेदपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने लोन देने के नाम पर लाखों की जालसाजी कर पिछले 2 साल से फरार चल रहे अपराधी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Nov 20, 2019, 7:08 PM IST

जमशेदपुर:सीटी एसपी सुभाष जाट के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने लाखों की जालसाजी कर ठगी करने वाले फरार अपराधी राजकुमार सिंह को बिहार के हाजीपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी पिछले 2 वर्षों से फरार चल रहा था.

देखें पूरी खबर


किस घटना में थी संलिप्तता
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया से बैंक मैनेजर के साथ राजकुमार सिंह ने मिलकर लोन के पैसे की जालसाजी की थी. दोनों ने मिलकर अलग-अलग नाम के लोगों को लोन दिलाने के नाम पर लोन के पैसे का गबन किया था. जानकारी के मुताबिक इस मामले में 70 लाख से अधिक रुपए की जलसाजी की गई थी. राज कुमार सिंह पर परसुडीह थाने में 2016 में तीन और 2017 में भी कई केस दर्ज किए गए थे.

ये भी पढ़ें: लातेहार में रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, उत्पीड़न मामले को सुलझाने के लिए मांगी थी रिश्वत


कई लोग थे शामिल
बैंक ऑफ इंडिया गबन मामले में जांच के दौरान बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर सत्येंद्र कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया. हालांकि उनके खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है वहीं घटना को अंजाम देने के बाद राजकुमार सिंह फरार हो गया था. इस अपराध को अंजाम देने में बैंक मैनेजर के अलावा और भी लोग शामिल है जिनमें से कुछ की गिरफ्तारी की गई है. परसुडीह पुलिस ने गिरफ्तार राजकुमार सिंह को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details