जमशेदपुर:सीटी एसपी सुभाष जाट के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने लाखों की जालसाजी कर ठगी करने वाले फरार अपराधी राजकुमार सिंह को बिहार के हाजीपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी पिछले 2 वर्षों से फरार चल रहा था.
किस घटना में थी संलिप्तता
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया से बैंक मैनेजर के साथ राजकुमार सिंह ने मिलकर लोन के पैसे की जालसाजी की थी. दोनों ने मिलकर अलग-अलग नाम के लोगों को लोन दिलाने के नाम पर लोन के पैसे का गबन किया था. जानकारी के मुताबिक इस मामले में 70 लाख से अधिक रुपए की जलसाजी की गई थी. राज कुमार सिंह पर परसुडीह थाने में 2016 में तीन और 2017 में भी कई केस दर्ज किए गए थे.