जमशेदपुर:झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है. कहीं किसी तरह भी आचार संहिता का उल्लंघन न हो पाए, इसका खासा ख्याल रखा जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को जमशेदपुर पुलिस ने सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुईयाडीह समीप एक होटल में पुलिस ने औचक निरिक्षण कर चार प्रेमी जोड़ों को हिरासत में लिया.
चुनावी मौसम में पुलिस कर रही लगातार छापेमारी, 4 प्रेमी जोड़ों को एक होटल से किया गिरफ्तार - जमशेदपुर पुलिस
झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए पुलिस जमशेदपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
सीतारामडेरा थाना
ये भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में पूर्व नक्सली की मौत
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस ने छापेमारी में दस स्मार्टफोन भी बरमाद किया है. होटल में आने वाले मेहमान का ब्यौरा पंजीकरण सूची में अंकित किया जाता है या नहीं इन सभी की जांच की गई. हालांकि इस संबंध में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. फिलहाल, जिला पुलिस सभी प्रेमी जोड़ों से पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.