जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम प्रशासन दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट है. पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर आम लोगों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. साथ ही जनता से शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है. पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर दो मोबाइल नबंर 7091091825, 9508280796 जारी किया है. जिसपर लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या वीडियो डालने वालों के संबंध में सूचना दे सकते हैं. साथ ही नजदीकी थाना को भी जानकारी दे सकते हैं.
जमशेदपुर पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट, जनता की सुविधा के लिए किया हेल्प लाइन नंबर जारी - शांतिपूर्ण और भाईचारा माहौल में पूजा संपन्न
दुर्गा पूजा को लेकर विशेष सतर्कता पूर्वी सिंहभूम प्रशासन बरत रहा है. पुलिस को शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. वहीं जमशेदपुर पुलिस की ओर से जगह-जगह पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही जनता की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. Jamshedpur Police alert regarding Durga Puja.
Published : Oct 16, 2023, 1:12 PM IST
पुलिस-प्रशासन की जनता से अपील:किसी भी समुदाय, व्यक्ति विशेष, धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने वाली भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो और आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर न करें. साथ ही किसी भी प्रकार के तथ्यहीन अफवाह पर ध्यान नहीं दें. सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट कर अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है. ऐसी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. समाज में शांति-व्यवस्था और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमशेदपुर पुलिस सभी से सहयोग की अपेक्षा रखती है.
पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नबंर जारी
- पुलिस उपाधीक्षक, सीसीआर मो नंबर- 9431706486
- सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर, जमशेदपुर मो नंबर 9431706483
- एसडीपीओ घाटशिला मो नंबर 9431706485
- पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी मो नंबर- 9431706492
- पुलिस उपाधीक्षक, पटमदा मो नंबर- 9431706496.
क्या कहा एसएसपी ने:वहीं दुर्गा पूजा को लेकर एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर जिला पुलिस ने व्यापक रूप से तैयारी की है. उन्होंने बताया कि जिले में अतिरिक्त पुलिस बल मंगाए गए हैं. इसके अलावा मजिस्ट्रेट के साथ चौक-चौराहे में पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सादे लिबास में जगह-जगह पुलिस अफसर तैनात रहेंगे. एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि कोई भी हो कानून तोड़ने वाले को पुलिस नहीं बख्शेगी. उन्होंने जमशेदपुर वासियों से अपील की है कि शांतिपूर्ण और भाईचारगी के माहौल में पूजा संपन्न करने के लिए जमशेदपुर पुलिस की मदद करें.