झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: एक्शन मोड में दिखा परिवहन विभाग, फेल परमिट वाले वाहनों पर चला चाबुक - जिला परिवहन पदाधिकारी

पूर्वी सिंहभूम जिला डीसी विजया जाधव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने जांच अभियान चलाया. दोषी पाए जाने वालों के वाहन को जब्त कर लिया गया.

Jamshedpur News
परिवहन विभाग दिखा एक्शन मोड में

By

Published : Jul 19, 2023, 9:48 AM IST

जमशेदपुर: बिना सही कागजात के चलने वाले भारी वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने देर रात चलाए गए जांच अभियान में तीन हाइवा को जब्त कर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:Jamshedpur News: ट्रेन के एसी कोच से यात्रियों का सामान चोरी करने वाला शातिर चोर सहित तीन गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

मौका देख ड्राइवर फरार:जांच में स्टोन चिप्स लदे एक हाइवा का परमिट फेल पाया गया. वहीं दो अन्य वाहन के ड्राइवर मौके से फरार हो गए. दोनों वाहनों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जा रही. देर रात ही तीन अन्य हाइवा को जांच के बाद बिष्टुपुर एवं परसुडीह थाना क्षेत्र से जब्त किया गया.

अतिक्रमण करने पर चेताया:वहीं जिला परिवहन विभाग ने बिष्टुपुर गोपाल मैदान गोलचक्कर के पास नॉवेल्टी के सामने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को चेताया. जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, एडीएम लॉ एंड आर्डर दीपू कुमार एवं जेएनएसी की टीम ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा करने वालों को खदेड़ते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

पदाधिकारी ने क्या कहा:जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़कों पर अवैध पार्किंग से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा करते पाए जाने पर वाहन संचालकों के विरुद्ध जांच अभियान चलाते हुए आगे भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

दुकानदारों पर कार्रवाई:वहीं टेल्को कॉलोनी के खड़ंगाझार चौक में सड़क अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि निर्धारित स्थान तक ही दुकान लगाएं. अनावश्यक रूप से दुकान का विस्तार कर सड़क पर नहीं लगाएं. वहीं टेल्को के ही भुनेश्वरी मंदिर के नजदीक एक मार्केट में नक्शा विचलन कर किये गए निर्माण कार्य के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई.

जांच में पाया गया कि मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. नक्शा विचलन कर दुकान बना दिया गया है. जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. मार्केट संचालक को स्वीकृत नक्शा का विचलन नहीं करने का निदेश दिया. जिससे सड़क पर जाम या विधि व्यवस्था से संबंधित कोई अन्य समस्या उत्पन्न न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details