जमशेदपुरः आगामी त्योहारों को लेकर रेलवे बोर्ड ने कोविड स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इस कड़ी में टाटानगर से भी विभिन्न ट्रेनों का संचालन किया जाना है. रेलवे के इस निर्णय पर सांसद विद्युत वरण महतो ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है.
जमशेदपुर के MP ने टाटानगर से कोविड स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा पर रेलमंत्री को दिया धन्यवाद, छह ट्रेन चलेंगी
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटानगर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करने की घोषणा पर रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को पर्व त्योहार पर सहूलियत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों का घोटाला, पुलिस ने किया खुलासा
टाटा नगर से ट्रेनों का परिचालन
सांसद विद्युत वरण महतो ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बीके यादव को टाटानगर से विभिन्न ट्रेनों के परिचालन प्रारंभ करने के लिए आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद था. देश के कई जगहों से कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है, लेकिन उनके ससंदीय क्षेत्र टाटानगर से किसी भी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं किया गया था, जिससे उनके यहां आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इन्हीं सब मामलों को लेकर उन्होंने अपने दिल्ली प्रवास के समय रेलमंत्री से दूरभाष के माध्यम से टाटानगर में ट्रेनों के परिचालन और ठहराव को लेकर बातचीत की थी. इस दौरान कुछ ट्रेनों का चलाने का प्रस्ताव भी दिया था. इधर झारखंड सरकार से रेलवे को अनुमति नहीं मिलने के कारण परिचालन बाधित था. सांसद ने बताया कि उन्होंने जिन ट्रेन की मांग की थी उनमें से छह ट्रेन का परिचालन जल्द ही टाटानगर से होगा. इन ट्रेन का परिचालन होने से यहां के यात्रियों को पर्व त्योहार पर काफी सहूलियत मिलेगी. इसी को लेकर रेल मंत्री का आभार जताया है.