झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले जमशेदपुर सांसद, नेशनल हाइवे से संबंधित मामलों पर की बात

जमशेदपुर सांसद विद्युत बरण महतो ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एनएच निर्माण के संबंध में उनसे बातें की. इसके अलावा सांसद ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष कई मांगे रखी. मंत्री नितिन गडकरी ने उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया.

Mangla procession in Hazaribag
Mangla procession in Hazaribag

By

Published : Mar 30, 2022, 8:42 AM IST

जमशेदपुर: सांसद विद्युत बरण महतो ने 29 मार्च को केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर एनएच से संबंधित विभिन्न मामलों पर बात की. सबसे पहले उन्होंने एनएच 33 पर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य के संबंध में बात की. इस पर मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सचिव से बात की और बताया कि इसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की विभागीय बाधा नहीं है और जल्द ही निर्माण का काम शुरू कर दिया जएगा.

इसे भी पढ़ें:आलीशान बंगले में रहेंगे झारखंड के मंत्री, 70 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू

सांसद बिद्युत बरण महतो ने परिवहन मंत्री को याद दिलाया कि उन्होंने दो राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की बात कही थी. जिनमें से एक एनएच 33 पारडीह काली मंदिर से पटमदा-कटिंन-बांदवान-झीली मिली-खतड़ा होते हुए बांकुड़ा तक एनएच का निर्माण और बांदवान से झाड़ग्राम तक एनएच का निर्माण किया जाना था. इस पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वे इस परियोजना को भारतमाला परियोजना के तहत शामिल कराकर पूरी कराएंगे.

इसके आलावा चाईबासा से हाता-मुसाबनी-डुमरिया-आस्ति-गुड़ाबांधा-कोईमा होते हुए ओडिशा के मुंबई चौकी एनएच 6 तक राष्ट्रीय राज निर्माण के संबंध में भी सांसद बिद्युत बरण महतो ने बात की. इस पर मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद से कहा कि वे एक बार फिर प्रधानमंत्री के स्मार पत्र सौंपें. सांसद महतो ने बहरागोड़ा के झरिया मोड़ में कालियडिंगा चौक पर और घाटशिला के फूलडूंगरी में अत्यधिक ट्रैफिक के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट किया. इस पर मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इन दोनों जगहों पर फिर से सर्वे कराकर उचित समाधान निकाला जाएगा. सांसद बिद्युत बरण महतो के साथ मंत्री नितिन गडकरी से मिलने वाले में बाकुड़ा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार और गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details