झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें होंगी दुरुस्त, सांसद की मांग पर केद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

जमशेदपुर सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों की 274 सड़कों को चिन्हित कर उसे ठीक करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को आवेदन दिया है. मंत्री ने फेज वाइज सड़कों को ठीक कराने का आश्वासन दिया है, जिसके तहत पहले लॉट में 64 सड़कों को बनाया जाएगा.

Jamshedpur MP
Jamshedpur MP

By

Published : Jun 3, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 11:48 AM IST

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की सड़कों को ठीक करने के लिए पहल की है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़क को सुधार करने की मांग की है. सांसद ने करीब 274 सड़कों को चिन्हित कर आवेदन दिया है, जिसमें करीब 64 सड़कों के आवेदन को स्वीकृति कर लिया गया है. बाकी सड़कों की स्वीकृति धीरे धीरे होगी.

इसे भी पढ़ें:आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं पीएम मोदी: सांसद विद्युत वरण महतो

इस संबंध में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें काफी जर्जर हो गई हैं. इन सड़कों को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण उनसे मुलाकात कर नई सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. उसी के तहत उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की थी और अपने संसदीय क्षेत्र के करीब 274 सड़कों को चिन्हित कर उसकी सूची प्रदान की. सांसद ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री से मांग की थी कि इन 274 सड़कों को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया जाए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पहले लाॅट में 64 सड़कों को बनाया जाएगा. उसके बाद बाकी सड़कों को खोला जाएगा.

सांसद विद्युत वरण महतो

सांसद विद्युत वरण महतो ने यह भी बताया कि अब यहां से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. उसे रोकने की दिशा में भी उनके द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में सूरदा माइंस खोला गया है ताकि यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग कार्य कर सकें. इसके अलावा बाकी खानों को भी खोलने के प्रयास किया जा रहा है. वहीं पटमदा और बोडाम के किसानों को पानी की काफी परेशानी होती है. इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर बताया कि चांडिल डैम में काफी पानी है, उस पानी को पाइप लाइन बिछा कर पानी लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सर्पोट से ही यह कार्य हो सकता है.

Last Updated : Jun 3, 2022, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details