झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कल अयोध्या में होगा राम मंदिर का शिलान्यास, जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने अपने कार्यालय में की व्यापक तैयारी - Saryu Rai will worship in his office tomorrow

पांच अगस्त को अयोध्या में बनने वाले वाले राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास होना है, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर है. वहीं, इसे लेकर जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने भी व्यापक तैयारियां की है.

जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने अपने कार्यालय में की व्यापक तैयारी
Jamshedpur MLA Saryu Rai will perform pooja in his office tomorrow

By

Published : Aug 4, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 6:15 PM IST

जमशेदपुर: पांच अगस्त को अयोध्या में बनने वाले वाले राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले शिलान्यास को लेकर जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने भी व्यापक तैयारियां की है. विधायक ने इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है.

विधायक सरयू राय का बयान

5 अगस्त की शाम कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में जलाएगे दिया

विधायक सरयू राय ने कहा कि उनके सभी कार्यकर्ता 5 अगस्त की शाम को अपने-अपने घरों में दिया जलाएगे. यही नहीं उनके जिला कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना धूमधाम से मनाने और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने का निर्णय लिया गया है. 12 से 1 बजे तक बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में भी प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना होगी और शाम 7 बजे से सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में दीप जलाकर भगवान राम का आचरण करेंगे और दीपोत्सव मनाएंगे.

ये भी पढ़ें-रांचीः ब्यूरोक्रेसी में फैला कोरोना संक्रमण, एहतियातन आइसोलेशन में गए कैबिनेट सेक्रेट्री

वर्चुअल माध्यम से भजन संध्या का आनंद

इसके अलावा भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसके लिए भागवान राम से संबंधित पांच भजनों को गाया जाएगा और वर्चुअल के माध्यम से इस भजन संध्या का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने अन्य दो जगहों पर मंदिर बनाने के बारे में कहा. विधायक ने कहा कि वाराणासी में काशी विश्वनाथ मंदिर, जिसे तोड़कर मस्जिद बना दिया गया और मथुरा मंदिर जहां भागवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ. अब इन दोनों मंदिरों का निर्माण होना चाहिए.

Last Updated : Aug 14, 2020, 6:15 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details