जमशेदपुर: टाटा लीज क्षेत्र और इससे सटे अन्य बस्तियों में जुस्को का विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर विधायक सरयू राय ने पहल की है. बिजली कनेक्शन के लिए बनी कमेटी की बैठक बिष्टुपुर स्थित विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक श्रवण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय विशेष रूप से शामिल हुए.
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मोहरदा, मुराकाटी क्षेत्र में जुस्को की बिजली सबस्टेशन का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा. मोहरदा ओड़िया स्कूल मैदान में सब स्टेशन के लिए सभी आवश्यक सामग्री (सीटीएसएस) जुस्को ने खरीद ली है. सिर्फ सब स्टेशन स्थल के लिए अपर आयुक्त और सड़क में केबल बिछाने के लिए पथ निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया बची है. बैठक के दौरान ही विधायक ने अनापत्ति प्रमाण पत्र यथाशीघ्र निर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की.
बैठक में जुस्को के अधिकारियों ने सरयू राय को बताया कि छायानगर-चंडीनगर, निर्मलनगर के लिए सब स्टेशन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है. विधायक ने अधिकारियों से उक्त सब स्टेशन निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. बागुननगर क्षेत्र में विद्युत क्षमता को 2 केवीए से बढ़ाकर 10 केवीए करने के लिए विधायक की पहल पर बागुननगर में एक नया सब स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है. पावर भी चार्ज कर लिया गया है. क्षेत्र के निवासियों को बिजली कनेक्शन देने के लिए फाॅर्म वितरण किया जा रहा है. अभी तक 200 लोगों ने फार्म जमा भी कर दिया है, जिन्हें जुस्को द्वारा शीघ्र बिजली देने के लिए एलटी नेटवर्क डेवलप किया जा रहा है. विधायक ने बागुननगर के ‘डी’ ब्लाॅक को भी बिजली देने की बात कही.