जमशेदपुरः कोरोना के मद्देनजर राज्य में लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. सरकार के साथ समाज के अनेक वर्ग उनके साथ कदम से कदम से मिलाकर चल रहे हैं. कई सामाजिक संस्थाएं भी बढ़चढ़ कर मदद कर रहे हैं.
इसी क्रम में मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर ने भी मदद की. संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त के माध्यम से झारखण्ड के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपया की सहयोग राशि वैश्विक महामारी कोरोना से झारखंड को बचाने के लिए सहयोग के रूप में दिए.
पूर्वी सिंहभूम उपयुक्त रवि शंकर शुक्ला ने परिषद के इस सहयोग के लिए काफी सराहना की और उन्होंने परिषद के प्रतिनिधिमंडल को कहा कि जमशेदपुर की यह प्रथम संस्था है जो मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग कर रही है.
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष लक्ष्मण झा , मोहन ठाकुर , चंद्रभाल झा, अमर कुमार झा , चन्दन कुमार झा , दिलीप कुमार झा, कैलाश झा , धर्मेश कुमार झा लड्डू , राजेश कुमार झा एवम महासचिव ललन चौधरी शामिल थे.