झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः प्रवासी मजदूर व छात्रों को लेकर टाटाटनगर पहुंचेगी ट्रेन, एसएसपी ने स्टेशन परिसर का लिया जायजा

लॉकडाउन में देश के विविध राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों की सुरक्षित घर वापसी के प्रयास शुरू हो चुके हैं. सरकार द्वारा विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. इसी क्रम में जमशेदपुर के मजदूरों व छात्रों को जल्द उनके घर पहुंचाया जाएगा. इस संबंध में प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं.

प्रवासी
प्रवासी

By

Published : May 4, 2020, 10:17 AM IST

Updated : May 4, 2020, 11:26 AM IST

जमशेदपुरः कोविड 19 को लेकर किये गए लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर व छात्रों को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन टाटानगर आएगी जिसे लेकर तैयारी कर ली गई है. तैयारी का जायजा लेने स्वयं जिला उपायुक्त एसएसपी स्टेशन पहुंचे.एसएसपी ने बताया है कि 1200 की संख्या में प्रवासी मजदूर व छात्र आएंगे जिन्हें सुरक्षित बस के जरिये घर भेजा जाएगा. इस दौरान स्टेशन परिसर में संख्याबल में जिला पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात रहेंगे.

छात्रों को लेकर टाटाटनगर पहुंचेगी ट्रेन.

कोविड 19 को लेकर लॉकडाउन में देश के विभिन्न प्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूर और छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के जरिये उनके राज्य में भेजा जा रहा है.

इधर जमशेदपुर में रहने वाले प्रवासी मजदूर व छात्र आगामी दिनों में ट्रेन से आने वाले है जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है जिसका जायजा लेने जिला उपायुक्त एसएसपी टाटानगर स्टेशन पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया है.

इस दौरान रेलवे अधिकारियों के अलावा अंचलाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी के अलावा जिला के कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंःझारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1373 की गई जान

एसएसपी एम तमिल वाणन ने बताया है कि 1200 की संख्या में प्रवासी मजदूर व छात्र आएंगे. आने के बाद उनकी स्क्रीनिंग कर पूरा डिटेल लिया जाएगा. उन्हें खाने के पैकेट व पानी दिया जाएगा और सोशल डिस्टेंस बनाकर उन्हें बस के जरिये उनके घर भेजा जाएगा, जिसके लिए 50 बसों की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया है कि व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्टेशन परिसर में संख्या बल में जिला पुलिस के अलावा आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात रहेंगे साथ ही ट्राफिक व्यवस्था बनी रहे उसके लिए भी जवान तैनात रहेंगे.

Last Updated : May 4, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details