जमशेदपुरः कोविड 19 को लेकर किये गए लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर व छात्रों को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन टाटानगर आएगी जिसे लेकर तैयारी कर ली गई है. तैयारी का जायजा लेने स्वयं जिला उपायुक्त एसएसपी स्टेशन पहुंचे.एसएसपी ने बताया है कि 1200 की संख्या में प्रवासी मजदूर व छात्र आएंगे जिन्हें सुरक्षित बस के जरिये घर भेजा जाएगा. इस दौरान स्टेशन परिसर में संख्याबल में जिला पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात रहेंगे.
कोविड 19 को लेकर लॉकडाउन में देश के विभिन्न प्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूर और छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के जरिये उनके राज्य में भेजा जा रहा है.
इधर जमशेदपुर में रहने वाले प्रवासी मजदूर व छात्र आगामी दिनों में ट्रेन से आने वाले है जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है जिसका जायजा लेने जिला उपायुक्त एसएसपी टाटानगर स्टेशन पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया है.