जमशेदपुर:टाटानगर से चक्रधरपुर के बीच नई पैसेंजर ट्रेन (Tatanagar-Chakradharpur passenger train) को जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान टाटानगर रेल के एरिया मैनेजर के अलावा रेलवे के कई अधिकारी और सांसद के समर्थक मौजूद रहे. लोकसभा सांसद ने बताया कि इस ट्रेन का परिचालन होने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:धनबाद में ट्रेन से निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मची अफरा तफरी
क्या होगी ट्रेन की टाइमिंग: यह ट्रेन दोपहर 3:25 में टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और शाम 5 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सीनी, माहलीमरूप, राजखरसावां और बड़ाबंबो स्टेशन में होगा. चक्रधरपुर से यह ट्रेन सुबह 10:20 में खुलेगी और सुबह 11:50 में टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी.
ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा: ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि इस ट्रेन की मांग काफी दिनों से चल रही थी. अब ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि इस रूट पर कई छोटे छोटे स्टेशन हैं, जहां ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जिसे देखते हुए सांसद की पहल पर टाटा चक्रधरपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन के लिए रेलवे ने हरी झंडी दी है.
रेलवे अंडर ब्रिज बनाने का भी प्रस्ताव: लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि उनकी ओर से गोविंदपुर और बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास रेलवे अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया है. उन्होंने रेल मंत्री से इस संदर्भ में 15 सितंबर तक डीआरएम से जांच करा कर इलाके का सर्वे कराने और राज्य सरकार के साथ मिलकर अंडर ब्रिज का निर्माण करने के लिए कहा है.