जमशेदपुर:शहर का माहौल पूरी तरफ पूजामय है. जमशेदपुर में दुर्गा पूजा में एक से बढ़कर एक आकर्षक पंडाल बने हैं. यहां के पूजा पंडाल एक दूसरे को कड़ा मुकाबला दे रहे हैं. वहीं कदमा गणेश पूजा मैदान में श्री उत्कल दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा बनाया गया पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Navratri 2023: जमशेदपुर के कदमा पूजा पंडाल को ओडिशा के काल्पनिक मंदिर का दिया गया है स्वरूप, मां के दर्शन को उमड़ रही भक्तों की भीड़ - जमशेदपुर का कदमा पूजा पंडाल
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस बार भी शहर में कई दर्शनीय पूजा पंडालों का निर्माण कराया गया है. वहीं कदमा दुर्गा पूजा पंडाल भी लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. Jamshedpur Kadma puja pandal
![Navratri 2023: जमशेदपुर के कदमा पूजा पंडाल को ओडिशा के काल्पनिक मंदिर का दिया गया है स्वरूप, मां के दर्शन को उमड़ रही भक्तों की भीड़ Jamshedpur Durga Puja Crlebration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/1200-675-19837428-thumbnail-16x9-puja.jpg)
Published : Oct 23, 2023, 1:12 PM IST
पंडाल को देखने के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़: कदमा दुर्गा पूजा पंडाल को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पंडाल पहुंच रहे हैं. पंडाल के स्वरूप को इस बार ओडिशा के काल्पनिक मंदिर का स्वरूप दिया गया है. पूजा समिति के सभी लोग उड़िया हैं. इस बार भी पंडाल को ओडिशा के मंदिर का रूप दिया गया है. पंडाल में प्रवेश करने के पहले दो शेर और चार हाथी का माॅडल रखा गया है. जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडाल के ऊपर भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा रखी गई है. पंडाल के अंदर की नक्काशी काफी बेहतर तरीके से की गई है. साथ ही मां की विशाल प्रतिमा रखी हुई है.
श्रद्धालुओं के लिए भोग की व्यवस्था:वहीं पंडाल में अष्टमी और नवमी के दिन भोग की भी व्यवस्था की गई है. यहां भोग में पुलाव (कर्निका), खीर, मलपुआ, मिठाई सहित कई आइटम रहते हैं. इस प्रसाद के लिए पहले से लोग बुकिंग करवाते हैं. मां की प्रतिमा का विसर्जन भी अलग तरीके का होता है. विसर्जन के लिए पूजा कमेटी के द्वारा विशेष तैयारी की जाती है. मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन देखने के लिए भी श्रद्धालु काफी संख्या में जुटते हैं.