झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः पर्व त्योहार में सावधानी बरते आम जनता, IMA की अपील - जमशेदपुर आईएमए की टीम ने कोविड-19 को ले की बैठक

जमशेदपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम ने कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा की. इस दौरान डॉक्टरों ने जनता से कोरोना संक्रमण को देखते हुए पर्व-त्यौहारों में सावधानी बरतने की अपील की है.

IMA की टीम ने कोविड-19 को ले की बैठक
Jamshedpur IMA team held meeting for covid-19

By

Published : Nov 9, 2020, 3:19 PM IST

जमशेदपुर: शहर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने कोरोना काल में मनाए जा रहे पर्व-त्योहारों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. जमशेदपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पर्व को लेकर बाजारों में बसों में भीड़ उमड़ पड़ी है. ऐसे में आम जनता से अपील की जा रहा है कि जो लोग जिला और राज्य से बाहर जा रहे हैं, वापस लौटने के बाद अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं.

आईएमए अध्यक्ष उमेश खान की अपील

संक्रमितों की संख्या में कमी


जमशेदपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम ने बैठक कर कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा की है. इस दौरान डॉक्टरों ने मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पर्व-त्यौहारों में सावधानी बरतें. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जमशेदपुर इकाई ने आंकड़े बताते हुए जानकारी दी है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक 16 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 350 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. शुरुआती दौर की अपेक्षा वर्तमान में संक्रमितों की संख्या में कमी आई है.

ये भी पढ़ें-कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली, बीजेपी की नीतियों का करेगी विरोध

सावधानी बरतने की जरूरत

जमशेदपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश खान ने बताया कि दिवाली और छठ पर्व को लेकर बाजार में भीड़ देखी जा रही है. सरकार की ओर से अंतरराज्यीय बसों का परिचालन शुरु हो गया है. ऐसे में कोरोना की गाइडलाइन का पालन न करने पर संक्रमण फैलने का खतरा है. उन्होंने अपील की है कि छठ पर्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. कम से कम संख्या में लोग नदी घाट पर जाएं या फिर अपने घरों में ही पूजा करने की कोशिश करें.

पर्व-त्योहार के दौरान दूसरे प्रदेश में जाने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब वे बाहर से लौटें तो अपनी कोरोना जांच अवशय करा लें. बदलते मौसम को देखते हुए जनता को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड में कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details