जमशेदपुर: शहर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने कोरोना काल में मनाए जा रहे पर्व-त्योहारों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. जमशेदपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पर्व को लेकर बाजारों में बसों में भीड़ उमड़ पड़ी है. ऐसे में आम जनता से अपील की जा रहा है कि जो लोग जिला और राज्य से बाहर जा रहे हैं, वापस लौटने के बाद अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं.
संक्रमितों की संख्या में कमी
जमशेदपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम ने बैठक कर कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा की है. इस दौरान डॉक्टरों ने मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पर्व-त्यौहारों में सावधानी बरतें. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जमशेदपुर इकाई ने आंकड़े बताते हुए जानकारी दी है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक 16 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 350 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. शुरुआती दौर की अपेक्षा वर्तमान में संक्रमितों की संख्या में कमी आई है.