जमशेदपुर: मानगो पारडीह स्थित होटल सिटी इन के बिल्डिंग का एक हिस्सा (कौशल विकास केंद्र की बिल्डिंग) गुरुवार देर रात को भरभरा कर गिर गया (Jamshedpur Hotel City Inn one part become Grounded). बिल्डिंग गिरने के वक्त कोई अनहोनी नहीं हुई क्योंकि उस क्षेत्र को प्रशासन ने पहले ही खाली करा रखा था.
यह भी पढ़ें:जमशेदपुर के होटल सिटी इन की बिल्डिंग एक ओर झुकी, प्रशासन ने कराया खाली
क्या है पूरा मामला: आपको बता दें कि दो दिनों पूर्व ही इस बिल्डिंग में दरार आ गई थी. यह बिल्डिंग एक तरफ झुक गई थी. किसी तरह प्रशासन और होटल संचालक ने पूरे बिल्डिंग को खाली कराया था. इसके बाद जमशेदपुर प्रशासन ने यहां धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी. अभी तकनीकी समीक्षा की जा रही थी कि किस तरह इस बिल्डिंग को हटाया जाए या इसका कोई रास्ता निकाला जाए. लेकिन गुरुवार की देर रात अचानक तेज आवाज के साथ पूरी बिल्डिंग धराशाई हो गई. यह बिल्डिंग अपने से धराशाई हुई या किसी ने जानबूझकर इसको गिरा दिया, यह पता नहीं चल पाया है. वैसे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
बिल्डिंग गिरने की सूचना पर मानगो नगर निगम के कार्यपालक अभियंता सुरेश यादव मौके पर पहुंचे और वास्तविक स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने बताया की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.