जमशेदपुर:शुक्रवार सुबह जमशेदपुर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश की वजह से कनकनी बढ़ गई है. तेज हवाओं की वजह से ठिठुरन का अहसास हो रहा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमानत 11.7 डिग्री दर्ज किया गया था.
जमशेदपुर में झमाझम बारिश ने बढ़ाई कनकनी, एक हफ्ते तक ठंड से राहत नहीं - जमशेदपुर में बारिश ने बढ़ाई कनकनी
जमशेदपुर में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश के बाद कनकनी बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. शनिवार को भी हल्की बारिश के आसार हैं.
जमशेदपुर में बारिश से बढ़ी कनकनी.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक जमशेदपुरवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन बनी रहेगी. शनिवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. कोहरे की वजह से शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है.