जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी के युवा गोलकीपर विशाल यादव का चयन आगामी एशियन गेम्स 2023 में भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए हुआ है. भारतीय टीम में चयन से विशाल यादव काफी उत्साहित हैं. उन्हें ब्लू टाइगर्स की जर्सी पहनने का अवसर मिलेगा. विशाल ने इंडियन सुपर लीग 2022-23 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसे चयनकर्ताओं ने नोट किया. कठिन परिस्थितियों में भी उनके शांत और धैर्यवान स्वभाव ने उन्हें एशियन गेम्स 2023 में 1.4 बिलियन से अधिक लोगों के सपने का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक योग्य उम्मीदवार बनाया है. बताते चलें कि एशियन गेम्स चीन के हांग्जो शहर में आयोजित हो रहा है. 23 सितंबर को खेल की शुरुआत होगी.
Jharkhand News: जमशेदपुर एफसी के फुटबॉल खिलाड़ी विशाल यादव का एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया में चयन, टीएफए परिवार से जतायी खुशी - पेशेवर फुटबॉलर बनने की इच्छा
एशियन गेम्स 2023 के लिए जेएफसी के फुटबॉल खिलाड़ी विशाल यादव का सलेक्शन भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हुआ है. इस उपलब्धि पर विशाल ने खुशी जतायी है. साथ ही विशाल के चयन पर टाटा फुटबॉल अकादमी के तमाम प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों में उत्साह है.
Published : Sep 16, 2023, 10:19 PM IST
विशाल टाटा फुटबॉल अकादमी का हैं हिस्साः विशाल यादव जमशेदपुर में प्रसिद्ध टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) का हिस्सा रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में टीएफए ने कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाएं तैयार की हैं, उन्हीं में से एक विशाल हैं. उनके चयन पर टाटा फुटबॉल अकादमी के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों में गर्व है. विशाल ने 2020-21 हीरो इंडियन सुपर लीग सीजन से पहले युवा टीम रैंक पर काम किया. बहुत कम समय में विशाल स्टील सिटी का सितारा बनकर चमकने लगे. उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में एटीके मोहन बागान (जिसे अब मोहन बागान सुपर जाइंट नाम दिया गया है) के खिलाफ जमशेदपुर के लिए डेब्यू किया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
विशाल ने जतायी खुशीः इस उपलब्धि से खुश विशाल ने कहा, “मैंने 12 साल की उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू किया था. मैं उस वक्त एक पेशेवर फुटबॉलर बनने की इच्छा रखता था. इसी तरह मेरी फुटबॉल यात्रा शुरू हुई. मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मैं टीम की मदद करने के लिए अपना सब कुछ दूंगा और वरिष्ठ खिलाड़ियों से सीखने का भी प्रयास करूंगा."