झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ियों का प्री-सीजन फ्रेंडली मैच में शानदार जलवा, सिक्किम आक्रमण एससी को 10-0 से हराया

जमशेदपुर एफसी की टीम ने अपने प्री सीजन फ्रेंडली मैच में सिक्किम आक्रमण एससी पर 10-0 से जीत हासिल की है. यह जेएफसी का आईएसएल से पहले आखिरी फ्रेंडली मैच था.

Jamshedpur FC beats Sikkim akraman SC 10-0
जमशेदपुर एफसी ने 10-0 से शानदार जीत हासिल की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 9:35 AM IST

जमशेदपुर:अपनेअंतिम प्री-सीजन फ्रेंडली मैच में जमशेदपुर एफसी की टीम ने सिक्किम आक्रमण एससी को 10-0 से मात दे दी है. स्कॉट कूपर की टीम ने शुरू से ही मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और अपने विरोधियों को मैच में वापसी का कोई मौका तक नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें:Jamshedpur News: जेएफसी का सिक्किम आक्रमण एससी के साथ फ्रेंडली मैच 19 सितंबर को, दोनों टीमों के फुटबॉल खिलाड़ियों ने कसी कमर

ये मैच 45 मिनट की तीन अवधियों में खेला गया. अधिकतम खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने के लिए मैच 135 मिनट का बढ़ा दिया गया. इस प्री-सीजन में पहली बार जमशेदपुर एफसी के डेनियल चीमा को एक्शन में देखा गया. उन्होंने 12वें, 21वें और 35वें मिनट में गोल दाग कर हैट्रिक बनाई. नोंगदंबा नाओरेम ने चौथा गोल दाग कर मेजबान टीम को पहले हाफ के खेल खत्म होने तक चार गोल की बढ़त दिला दी.

फिर दूसरे राउंड की शुरुआत पर लालदीनपुइया डिनपुइया ने 57वें मिनट में टीम के लिए पांचवां गोल कर दिया. इसी दौरान 68वें और 98वें मिनट पर थोंगखोसीम हाओकिप ने भी दो गोल दाग दिए. जबकि एमिल बेनी ने 78वें मिनट पर एक गोल किया. इस मैच में खिलाड़ियों को दोनों कोच की रणनीति से परिचित होने और मैदान पर अपने साथियों के साथ घुलने-मिलने का शानदार मौका मिला. सबसे युवा खिलाड़ी मोहम्मद सनन ने दो और गोल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.

आपको बता दें कि यह गेम आगामी इंडियन सुपर लीग 2023-24 अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास के रूप में काम करेगा, जो 25 सितंबर को जमशेदपुर एफसी के लिए शुरू होगा. मैन ऑफ स्टील अपने पहले मैच में ईस्ट बंगाल का सामना करने के लिए कोलकाता की यात्रा करेंगे. वहीं जेएफसी सीजन का पहला घरेलू मैच 5 अक्टूबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details