जमशेदपुर:शहर के शास्त्रीनगर विवाद मामले में घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद अभय सिंह से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने मंगलवार (18 अप्रैल) मुलाकात की है. अभय सिंह से मुलाकात करने के बाद सरयू राय ने कहा है कि एक जांच कमेटी बनाई गई है जिसके निर्णय के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. जमशेदपुर के कदमा शास्त्री नगर में हुए विवाद के मामले में भाजपा नेता अभय सिंह के अलावा कई लोग घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद हैं. इधर जेल में बंद अभय सिंह से मिलने के लिए भाजपा नेताओं का तांता लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें:Jamshedpur: 'सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया अभय सिंह को', बाबूलाल ने प्रशासन की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल
रघुवर दास ने साधी चुप्पी:जमशेदपुर में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि भाजपा के सभी नेता जेल जाकर अभय सिंह से मुलाकात कर रहे हैं. जबकि इस मामले में रघुवर दास अब तक चुप्पी साधे हुए हैं. अभय सिंह से मुलाकात करने के बाद सरयू राय ने बातचीत के दौरान कहा कि जेल के नियमों को ध्यान में रखते हुए अभय सिंह से मुलाकात की है. इस दौरान घटनाक्रम के अलावा पुलिसिया कार्रवाई पर भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि अभय सिंह के साथ और जितने भी लोग इस मामले में बंद है सबों का मनोबल ऊंचा है. वे सभी इस इंतजार में हैं कि बाहर में जो लोग हैं इस मामले में क्या निर्णय ले रहे हैं. सरयू राय ने कहा है कि इस मामले में एक जांच कमेटी बनाई गई है. जिसके निर्णय के बाद आने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.
अभय सिंह से की एक घंटे बातचीत:इसी कड़ी में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचे और अभय सिंह से मुलाकात की. करीब 1 घंटे तक बातचीत करने के बाद सरयू राय सेंट्रल जेल से बाहर निकले. गौरतलब है कि जेल में अभय सिंह से मिलने जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सबसे पहले सेंट्रल जेल पहुंचे थे. लेकिन तकनीकी कारणों से अभय सिंह से मुलाकात नहीं हो पाई थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सेंट्रल जेल जाकर अभय सिंह से मुलाकात की है.