जमशेदपुर:विहिप के महानगर सह मंत्री भोला लोहार की मां के निधन की खबर सुनने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित उनके आवास पहुंचे. सरयू राय ने परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया. सरयू राय ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में वे भोला लोहार एवं परिजनों के साथ खड़े हैं. इस दौरान विधायक सरयू राय ने कहा कि कदमा प्रकरण में जिला प्रशासन का रवैया पक्षपात पूर्ण रहा है.
Jamshedpur News: विहिप नेता भोला लोहार के घर पहुंचे विधायक सरयू राय, परिवारवालों की दी सांत्वना - विहिप नेता भोला लोहार
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय विहिप के महानगर सह मंत्री भोला लोहार के घर पहुंचे. भोला लोहार की मां का हाल ही में निधन हुआ है. विधायक ने परिवारवलों को सांत्वना दी.
निर्दोष लोगों को भेजा जेल:सरयू राय ने कहा कि प्रशासन ने निर्दोष लोगों को जेल भेजा है. उनमें से ही एक विहिप के महानगर सह मंत्री भोला लोहार जैसे कार्यकर्ता भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के कारण एक बेटा अपनी मां से अंतिम समय में नहीं मिल पाया. इससे बड़ी दुख की बात एक बेटे के लिए क्या हो सकती हैं? उन्होंने कहा उन्हें सूचना मिलने के बाद वे परिवार से मिलने आ गए. उन्होंने कहा कि विहिप के महानगर सह मंत्री भोला लोहार के परिवार के साथ खड़ा रहूंगा. कानूनी लड़ाई में भी समर्थन रहेगा.
बाबूलाल मरांडी भी गए भोला के घर: गौरतलब है कि विहिप के महानगर सह मंत्री भोला लोहार की मां का निधन बीते सोमवार को हो गया था. इस बात की जानकारी जैसे ही जमशेदपुर आए बाबूलाल मरांडी को मिली तो वे भी उनके घर गए और परिवार को सांत्वना दी. हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
अंतिम संस्कार में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता:वहीं विहिप के महानगर सह मंत्री भोला लोहार की मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए. मां की अंतिम यात्रा में पे रोल पर जेल से बाहर निकले भोला लोहार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादन ने ढांढस बंधाया. इस दौरान उनकी मां के पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया और नम आंखों से अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में किया गया.