जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम डीआरडीए के निदेशक सौरव कुमार सिन्हा और प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बुधवार को कुइलीसुता पंचायत का भ्रमण किया. इस दौरान वहां की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया.
योजनाओं में मजदूरों की संख्या देखकर वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने संतुष्टि जाहिर की. साथ ही पदाधिकारी और कर्मियों को ससमय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निदेश दिए. उन्होंने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया कि मजदूरों को किसी प्रकार से कोई परेशानी न हो और समय पर उनकी मजदूरी का भुगतान हो.