जमशेदपुर: लाॅकडाउन 4.0 का आज आखिरी दिन है. गृह मंत्रालय ने बीते शनिवार को लॉकडाउन 5.0 का भी एलान कर दिया है. हालांकि अगले लॉकडाउन में स्थिति काफी कुछ बदल जाएगी. ऐसे में पूर्वी सिंहभूम जिला में कोई राहत नहीं दी गई है. हालांकि कुछ कंपनियों और कार्यालयों को जरूर खोलने की अनुमति मिली है.
लॉकडाउन 5.0 को लेकर गृह मंत्रालय ने कई नियम और शर्तों के साथ उद्योग-धंधे को शुरू करने का आदेश दे दिया है. अब राज्य सरकार को इसपर अंतिम फैसला लेना है. फिलहाल, पूर्वी सिंहभूम में कर्मचारियों को बिना पास के सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं है. जरूरतमंद सामानों की दुकान को खोलने की अनुमति सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक जरूर दी गई है, लेकिन उन दुकान मालिकों को स्पष्ट कह दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बिना मास्क के समान नहीं देने को कहा गया है. अगर कोई दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो ऐसे में जिला प्रशासन उस पर कार्रवाई कर सकता है.