जमशेदपुर:जिले में रामनवमी शांति और सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से मनाया जाए, इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के सभी अखाड़ा समितियों के साथ बैठक की. जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए. जिला उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को रामनवमी को अखाड़ा जुलूस निकलेगा. आचार संहिता के मद्देनजर एक-एक गतिविधियों पर प्रशासन की नजर रहेगी.
पूर्वी सिंहभूम जिला में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. कई जगहों पर जुलूस निकाला जाता है. जिले में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जमशेदपुर के साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला उपायुक्त अमित कुमार ने किया.
बैठक के दौरान समिति द्वारा कई समस्याओं को जिला प्रशासन के सामने रखा गया. समिति ने प्रशासन से शराब पर पाबंदी, पानी, बिजली और मेडिकल की व्यवस्था करने की अपील की. इसके अलावा कई क्षेत्र में जर्जर सड़क को तत्काल मरम्मत करने का मामले को उन्होंने प्रशासन के सामने रखा. जिला प्रशासन ने सभी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन समितियों को दिया.