झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC Board Result: डीसी ने टॉपरों को किया सम्मानित, कहा- हर क्षेत्र में छा रही हैं बेटिया - झारखंड न्यूज

पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने जैक 10वीं बोर्ड के टॉपर बच्चों को पुरस्कृत किया. साथ में उनके माता-पिता को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

Jharkhand Board 10th Topper
पूर्वी सिंहभूम डीसी ने स्टेट टॉपरों को किया सम्मानित

By

Published : May 25, 2023, 9:00 AM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुर: जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जैक 10वीं बार्ड की स्टेट टॉपर श्रेया सोनगिरी, जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले कुणाल पाल और तीसरे स्थान पर रही सोनल कुमारी को उपायुक्त विजया जाधव के साथ अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. इस अवसर पर बच्चों के माता पिता को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Topper Shreya Songiri: मैट्रिक में 98% अंक लाकर पूर्वी सिंहभूम की श्रेया सोनगिरी बनीं स्टेट टॉपर, डीसी ने दी बधाई

हर तरफ छाई बेटियां:उपायुक्त ने बच्चों की इस सफलता पर कहा कि आपकी इस उपलब्धि से जिले का गौरव बढ़ा है. कहा कि समाचारों में बेटियां ही छाई हुई हैं. बेटियां जिस तरह आगे बढ़ रही हैं, ये संकेत है कि समाज अच्छे दिशा में जा रहा. उन्होंने कहा कि शहर में रहने वाले या अंग्रेजी माध्यम के बच्चे ही अच्छा कर सकते ऐसा नहीं. कहा कि यह मिथ्या भी इस बार भी टूटी है.

टॉपरों ने क्या कहा:स्टेट टॉपर आदिवासी उच्च विद्यालय की छात्रा श्रेया सोनगिरी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है. कहा कि वे नियमित 6 घंटे तक अध्ययन करती थी. शिक्षक पिता से साइंस और मैथ्स की पढ़ाई की तथा अन्य किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. वे आगे शिक्षक बनना चाहती है. जिला के टॉपर में दूसरे स्थान पर रहे आदिवासी उच्च विद्यालय के कुणाल पाल ने बताया कि बिना कोचिंग के ही यह सफलता हासिल की. विद्यालय द्वारा उपल्बध कराये गए नोट्स एवं मासिक मूल्यांकन परीक्षा के साथ ऑनलाइन क्लास से जुड़ने का काफी फायदा हुआ है. वे आगे कॉमर्शियल पायलट बनना चाहती है.
जिले की तीसरी टॉपरप्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की सोनल कुमारी ने कहा कि वे आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं. वे पूरे साल नियमित 6-7 घंटे तक पढ़ाई करती थी. हालांकि परीक्षा नजदीक आने पर 12-14 घंटे भी पढ़ाई की.

जैक 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के आवासीय विद्यालय का बेहतर प्रदर्शन रहा. 09 केजीबीवी और 02 जेबीएवी से इस वर्ष 682 छात्र-छात्राओं में से 681 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 619 छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिविजन और 62 छात्रों ने सेकेंड डिविजन से परीक्षा पास की. केजीबीवी पोटका, केजीबीवी धालभूमगढ़, केजीबीवी बहरागोड़ा और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुड़ाबांदा के सभी बच्चों ने फर्स्ट डिविजन से परीक्षा पास की. उपायुक्त ने इस उपलब्धि पर शिक्षा विभागीय पदाधिकारी, शिक्षक, वार्डन आदि को विशेष रूप से बधाई दी. कहा कि निश्चित ही यह गर्व का पल है, जहां आवासीय विद्यालय में रहने वाले बच्चे पूरी तरह से प्रशासन की देखरेख में रहते है. अच्छा रिजल्ट कर उम्मीदों पर खरा उतरीं.

ये पदाधिकारी थे मौजूद:समारोह में एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, डीटीओ दिनेश रंजन, डीपीओ अरूण द्विवेदी, स्थापना उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, डीईओ श्रीमती निर्मला बरेलिया, डीएसई निशु कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details