जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिले में कोविड-19 के मामलें में लगातार इजाफा हो रहा है. मृतकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. हालांकि, कोरोना संक्रमण से ठीक होकर लोग वापस घर भी जा रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होना जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. उसी को लेकर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने पूर्वी सिहभूम जिले के लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है.
सैंपल कलेक्शन में सहयोग
उपायुक्त सूरज कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि संदिग्ध मरीजों और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि के पश्चात बचाव और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाकर मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जाती है. ऐसा पाया जा रहा है कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में आवासीय लोगों की ओर से सैंपल कलेक्शन का विरोध करते हुए असहयोगात्मक रवैया अपनाया जा रहा है, जो अनुचित है. सभी कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में निवास करने वाले लोगों से अपील है कि मरीज की पुष्टि के पश्चात संपर्क में आए लोगों की जांच हेतू चिकित्सा दल को सैंपल कलेक्शन में सहयोग करें, ताकि वैश्विक महामारी से अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सके.