झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर DC की अपील, कंटेनमेट और बफर जोन में सैंपल क्लेक्शन में करें सहयोग - jamshedpur dc appealed people to co-operation in sample collection

जमशेदपुर में कोविड-19 के मामलें लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, कोरोना संक्रमण से ठीक होकर लोग वापस घर भी जा रहे हैं, इन सब के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होना जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर DC ने की अपील
jamshedpur dc appealed

By

Published : Sep 11, 2020, 4:13 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिले में कोविड-19 के मामलें में लगातार इजाफा हो रहा है. मृतकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. हालांकि, कोरोना संक्रमण से ठीक होकर लोग वापस घर भी जा रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होना जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. उसी को लेकर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने पूर्वी सिहभूम जिले के लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है.

सैंपल कलेक्शन में सहयोग
उपायुक्त सूरज कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि संदिग्ध मरीजों और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि के पश्चात बचाव और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाकर मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जाती है. ऐसा पाया जा रहा है कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में आवासीय लोगों की ओर से सैंपल कलेक्शन का विरोध करते हुए असहयोगात्मक रवैया अपनाया जा रहा है, जो अनुचित है. सभी कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में निवास करने वाले लोगों से अपील है कि मरीज की पुष्टि के पश्चात संपर्क में आए लोगों की जांच हेतू चिकित्सा दल को सैंपल कलेक्शन में सहयोग करें, ताकि वैश्विक महामारी से अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने रघुवंश प्रसाद को लिखी चिट्ठी, कहा- 'आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ लीजिए'

उपायुक्त सूरज कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि सहयोग नहीं करने की स्थिति में झारखंड स्टेट एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के प्रावधानों, भादवि की धारा 188 और अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details