जमशेदपुर: उम्रदराज लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. बता दें कि 1 अप्रैल से 45 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाने की तैयारी है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 15 सेंटर्स बनाए गए हैं, जबकि ब्लॉक स्तर पर 9 वैक्सीन सेंटर्स बनाए गए हैं.
जमशेदपुर में सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर के अलावा 28 निजी अस्पताल में वैक्सीन सेंटर्स बनाए गए हैं. सरकारी सेंटर में निःशुल्क वैक्सीन दी जा रही है, जबकि निजी अस्पताल के सेंटर में 250 रुपए में वैक्सीन दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-गर्मी बढ़ते ही JUVNL बेचैन, सेंट्रल पूल के भरोसे झारखंड
पहचान पत्र लाइए, वैक्सीन की डोज लगवाइए
एक अप्रैल से सिर्फ एक पहचान पत्र दिखाने पर वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एके लाल ने बताया है कि 45 साल की उम्र या अधिक उम्र वाले लोगों के लिए निर्धारित वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन दी जाएगी. 45 वर्ष की उम्र के लोगों को देखते हुए सभी सेंटर्स में वयापक व्यवस्था की गई है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा सके. निजी अस्पताल के सेंटर में वैक्सीन के लिए निर्धारित शुल्क लगेगा.