झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच के सेमीफाईनल में पहुंचा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, 125 रनों से सरायकेला काशी साहू कॉलेज को हराया - Kolhan Sport news

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें को-ऑपरेटिव कॉलेज ने सरायकेला काशी साहू कॉलेज को करारी मात देकर सेमीफाइनल में अपने लिए जगह बना ली. आज सेमीफाइनल में को-ऑपरेटिव कॉलेज का मुकाबला घाटशिला कॉलेज और करीम सिटी कॉलेज का मुकाबला अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज से होगा.

Jamshedpur Co-Operative College
Jamshedpur Co-Operative College

By

Published : Mar 31, 2022, 10:27 AM IST

जमशेदपुर: बुधवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गए क्रिकेट मैच में को-ऑपरेटिव कॉलेज ने सरायकेला काशी साहू कॉलेज को 125 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमी फाईनल में प्रवेश किया है. टॉस जीतकर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 175 रन का स्कोर निर्धारित किया. जिसमें आशीष कुमार 63 और सागर मेहता 75 रन ने बनाए. वहीं, काशी साहू कॉलेज की ओर से 11 ओवरों में ही महज 50 रन पर पुरी टीम सिमट गई.

इसे भी पढ़ें:IPL 2022: आज लखनऊ और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत, ऐसा रहा टीमों का प्रदर्शन

आज यानी गुरुवार को सेमीफाईनल मैच होगा, जिसमें जमशेदपुर को-ऑपरेटिव काॅलेज का मुकाबला घाटशिला कॉलेज से होगा. वहीं, करीम सिटी कॉलेज का मुकाबला अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज के साथ होगा. इस जीत पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने विजयी टीम को बधाई दी. इस अवसर पर खेल इंचार्ज डॉ. भूषण कुमार सिंह, डॉ. आर एस पी सिंह, डॉ. मुस्ताक अहमद, ब्रजेश कुमार, डॉ. अंतरा कुमारी, डॉ. अशोक कुमार रवानी, डॉ. दुर्गा तामसोय, प्रधान सहायक चंदन कुमार, संजय यादव आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details